TI ने यूपी के मंत्री को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने पर टोंका, हुई नोकझोंक; लाइन हाज़िर हुआ TI

सोनभद्र में शुक्रवार को बाइक रैली के दौरान यूपी के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) अविनाश सिंह में नोकझोंक हो गई। इसका वीडियो वायरल होने पर टीआई को लाइन हाज़िर किया गया। बकौल रिपोर्ट्स, मंत्री व कार्यकर्ताओं ने हेलमेट नहीं पहना था और टीआई ने उन्हें ट्रैफिक नियम मानने को कहा था।

Load More