TMC दिल्ली में संत व बंगाल में शैतान: विपक्षी रैली में ममता के शामिल नहीं होने पर अधीर रंजन
विपक्षी दलों द्वारा पटना में बुलाई गई रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल नहीं होने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है, "टीएमसी जानती है कि कहां संत बनना है...कहां शैतान। टीएमसी दिल्ली में संत...बंगाल में शैतान बनती है।" उन्होंने कहा, "अगर ममता विपक्ष के मुद्दे को लेकर गंभीर हैं...तो शामिल क्यों नहीं हुईं?"