UGC ने 54 विश्वविद्यालयों को घोषित किया डिफॉल्टर, सूची जारी
यूजीसी ने कम-से-कम 54 निजी विश्वविद्यालयों को अनिवार्य जानकारी जमा न करने के कारण डिफॉल्टर घोषित किया है। ये विश्वविद्यालय असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में स्थित हैं। यूजीसी ने कहा कि इन विश्वविद्यालयों ने रिमाइंडर्स के बावजूद निर्देशों का पालन नहीं किया।