UIDAI जल्द लॉन्च करेगा नया मोबाइल ऐप E-Aadhaar; घर बैठे बदल सकेंगे नाम, पता व DOB

यूआईडीएआई जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च करने जा रहा है जिसे फिलहाल 'ई-आधार' के नाम से जाना जाएगा। इसके ज़रिए आधार कार्ड धारक घर बैठे ही अपना नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा, "लगभग 1 लाख आधार अपडेट मशीनों में से 2,000 मशीनों को नए सिस्टम से जोड़ा गया है।"

Load More