UK में मिले 1200 साल पुराने कंकाल को लेकर हुए खुलासे, मौत से पहले दी गई थी यातनाएं
ब्रिटेन की थेम्स नदी के किनारे 1991 में मिले एक महिला के 1200 वर्ष पुराने कंकाल को लेकर कई खुलासे हुए हैं। विशेषज्ञ मेडलाइन मैन्ट के अनुसार, महिला को फांसी देने से पहले पीटा गया था और उसकी हड्डियों पर 50 से अधिक घाव व फ्रैक्चर मिले हैं। महिला को चाबुक, छड़ी, घूंसे और लातों से भी मारा गया था।