UN का आरोप, गाज़ा के लोगों को भूखा मारना चाहता है इज़रायल; उसने दिया जवाब
संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी टॉम फ्लेचर ने मंगलवार को इज़रायल पर गाज़ा में 'जानबूझकर और बेशर्मी से' अमानवीय हालात थोपने का आरोप लगाया और कहा कि इज़रायल की कार्रवाइयों से गाज़ा में भुखमरी का खतरा बढ़ गया है। जवाब में इज़रायल ने कहा है कि वह 'हमास आतंकी संगठन' को समर्थन देने वाली कोई सहायता व्यवस्था स्वीकार नहीं करेगा।