UN ने गाज़ा में घोषित किया अकाल, कहा- 41,000 बच्चे कुपोषण से मरने की कगार पर
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) समर्थित एजेंसी एकीकृत खाद्य सुरक्षा चरण वर्गीकरण (आईपीसी) ने गाज़ा में अकाल की घोषणा की है। आईपीसी के अनुसार, गाज़ा में 5-साल से कम उम्र के कम-से-कम 1.32 लाख बच्चे गंभीर कुपोषण का शिकार हैं जिनमें से 41,000 बच्चे मृत्यु के उच्च-जोखिम पर हैं। आईपीसी ने बताया कि गाज़ा में स्थानीय खाद्य प्रणाली खत्म हो चुकी है।