UN ने बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर की पाकिस्तान की निंदा
यूएन के मानवाधिकार विशेषज्ञों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए बड़े स्तर पर सुरक्षाबलों द्वारा लोगों को प्रताड़ित किए जाने और उनकी हत्या किए जाने की रिपोर्ट्स की निंदा की है। विशेषज्ञों ने कहा, "इंटरनेट ब्लैकआउट्स ने सूचना की आज़ादी, पारदर्शिता, जवाबदेही और राजनीतिक भागीदारी में रुकावट पैदा की है।"