UN ने लूटपाट के चलते गाज़ा में मुख्य मार्ग से जाने वाली सहायता सामग्री की आपूर्ति रोकी
संयुक्त राष्ट्र की राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने बताया है कि युद्धग्रस्त गाज़ा पट्टी में मुख्य मालवाहक मार्ग से फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए जाने वाली सहायता सामग्री की आपूर्ति रोक दी गई है। यूएनआरडब्ल्यूए के प्रमुख फिलिप लेज़ारिनी ने कहा कि नवंबर में हथियारबंद लोगों ने इस मार्ग से गुज़र रहे लगभग 100 ट्रकों को लूट लिया था।