बिहार आओ, तुमको पटक-पटककर मारेंगे: राज ठाकरे के 'मारो पर वीडियो मत बनाओ' बयान पर निशिकांत

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भाषा विवाद के बीच एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के 'मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ' बयान पर कहा है, "...हमारे पैसे पर पल रहे हो…और लाटशाही कर रहे हो?...अगर इतनी हिम्मत है कि आप हिंदीभाषी को मारते हो तो उर्दूभाषी को भी मारो।" उन्होंने कहा, "बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार, चलो यूपी…तुमको पटक-पटककर मारेंगे।"

Load More