UP के अस्पताल में 18 दिनों से सड़ रहा था शव, ऐम्बुलेंस चालक ने कराया अंतिम संस्कार

झांसी (यूपी) के मेडिकल अस्पताल में 18 दिनों से मोर्चरी में पड़ा एक युवक का लावारिस शव सड़ रहा था जिसका ऐम्बुलेंस चालक ने सिर्फ 100 मीटर दूर स्थित श्मशान घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार करवाया है। इसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें चालक कपड़े में बंधे शव को कंधे पर लादकर ले जाते दिख रहा है।

Load More