UP के नर्सिंग कॉलेज में छात्रों को दाढ़ी-तिलक हटाकर व कलावा खुलवाकर आने का आदेश, मचा बवाल
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज में छात्रों व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। छात्रों का आरोप है कि दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलावा खुलवाने पर ही कॉलेज आने का फरमान सुनाया गया है। आरोप है कि छात्रों ने इसका विरोध किया तो उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया।