UP कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण को मिली मंज़ूरी
यूपी कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को 30 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण नियमावली के प्रस्ताव को मंज़़ूरी दे दी। वहीं, जेपीएनआईसी सेंटर चलाने की ज़िम्मेदारी कैबिनेट ने लखनऊ विकास प्राधिकरण को सौंपी है। श्रम विभाग के 2 प्रस्ताव मंज़ूर हुए हैं।