UP में KGMU के वीसी आवास से चोरी हुआ चंदन का पेड़, हाई सिक्योरिटी व CCTV नहीं आए काम

लखनऊ (यूपी) के केजीएमयू वीसी आवास में लगा चंदन का पेड़ हाई सिक्योरिटी और सीसीटीवी कैमरों के बीच चोरों ने काटकर चोरी कर लिया है। चीफ प्रॉक्टर ने चंदन के पेड़ के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। कुलपति आवास फिलहाल खाली है और कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद फिलहाल निरालानगर स्थित अपने आवास में रह रही हैं।

Load More