UP में एंबुलेंस कर्मियों ने युवक को अस्पताल ले जाने की बजाय सड़क किनारे फेंका, हुई मौत
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 108 एंबुलेंस सेवा के दो कर्मचारियों ने एक बेहोश युवक को अस्पताल ले जाने की बजाय सुनसान सड़क किनारे फेंक दिया। इलाज में देरी के कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और इससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।