UP में पत्नी का अंतिम संस्कार करने गए पति समेत 3 लोग नदी में डूबे, नाव पलटने से हुआ हादसा

बहराइच (यूपी) में पत्नी का अंतिम संस्कार करने गए शख्स समेत तीन लोगों की नाव पलटने के बाद नदी में डूबने से मौत हो गई है। बकौल रिपोर्ट्स, शख्स की पत्नी की 10-दिन पहले मौत हुई थी और दसवें के कार्यक्रम के दौरान नदी पार करते समय यह हादसा हुआ। डूबने वालों में शख्स के दो रिश्तेदार भी शामिल हैं।

Load More