UP में बहन की शादी से 4 दिन पहले 2 भाइयों ने की खुदकुशी, मां ने बताई वजह
गोरखपुर (यूपी) में बहन की शादी से चार दिन पहले दो सगे भाइयों सत्यम और संदीप ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतकों की मां के मुताबिक, सत्यम का एक लड़की से प्रेम संबंध था और लड़की के घरवालों ने उसको प्रताड़ित किया इसलिए उसने खुदकुशी की। वहीं, संदीप सत्यम की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका।