UP में रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित लेखपाल ने तहसील में खाया ज़हर, दिए गए जांच के आदेश
हापुड़ (उत्तर प्रदेश) में रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित लेखपाल सुभाष मीणा ने बुधवार को धौलाना तहसील परिसर में कथित रूप से ज़हरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस के मुताबिक, मीणा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।