UP में सेक्स रैकेट चलाती मिलीं विदेशी लड़कियां, पहचान न हो इसलिए कराई थी चेहरे की सर्जरी
लखनऊ (यूपी) में एक डॉक्टर के फ्लैट में सेक्स रैकेट चलाने व बिना वीज़ा-पासपोर्ट के देश में रहने के आरोप में पुलिस ने उज़्बेकिस्तान की 2 लड़कियों को पकड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़कियों ने बताया कि डॉक्टर ने उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कर दी थी जिससे वे विदेशी नहीं लगती थीं और आसानी से यहां रह रही थीं।