UP में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद हुई 2 इंजीनियरों की मौत के केस में हुआ नया खुलासा
कानपुर में 'द एंपायर क्लिनिक' चलाने वाली डॉक्टर अनुष्का तिवारी को लेकर पुलिस ने बताया है कि अनुष्का ने बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की पढ़ाई की है। इसके सहारे हेयर ट्रांसप्लांट करना अवैध है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है। अनुष्का से हेयर ट्रांसप्लांट कराकर 5-6 महीनों के अंतराल में 2 इंजीनियरों की मौत हुई है।