UP रोडवेज़ का बड़ा प्लान, 10 साल पुरानी डीज़ल बसें बनेंगी ई-बसें; जल्द शुरू होगा ट्रायल

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने एक पहल शुरू करते हुए 10 साल पुरानी, लाखों किलोमीटर चल चुकी डीज़ल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलना शुरू किया है। कानपुर की राम मनोहर लोहिया वर्कशॉप में परिवहन निगम ने 2 पुरानी डीज़ल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदला है और इनका ट्रायल झांसी-ललितपुर मार्ग पर जल्दी ही किया जाएगा।

Load More