UPI ऑटो-पे को कैसे कर सकते हैं कैंसिल?

यूपीआई यूज़र्स अपने ऑटो-पे या मैंडेट्स को फोनपे, गूगलपे, पेटीएम और भीम जैसे किसी भी यूपीआई ऐप पर जाकर कैंसिल कर सकते हैं। इसके लिए यूज़र को अपनी यूपीआई ऐप की सेटिंग्स में जाकर 'मैंडेट्स' या 'ऑटो-पे' सेक्शन में जाना होगा और फिर जिस ऑटो-पे को कैंसिल करना है उस पर क्लिक करके 'रिवोक' या 'कैंसिल' बटन दबाना होगा।

Load More