UPSC की परीक्षा पास करने वालीं पूर्वा चौधरी की तस्वीरें हुईं वायरल, वीडियो पर मिले 20 लाख व्यूज़
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2024 में 533वीं रैंक लाने वालीं पूर्वा चौधरी के ग्लैमरस लुक की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। उनकी बहन नव्या ने खुशी जाहिर करने के लिए इंस्टाग्राम पर पूर्वा की तस्वीरों वाला वीडियो शेयर किया जिसपर 20 लाख+ व्यूज़ आ गए। एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, "ब्यूटी विद ब्रेन।" एक अन्य ने लिखा, "अफसर हैं...या मॉडल?"