UPSC ने 241 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, बिना परीक्षा के होगा चयन
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने साइंटिफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट, डिप्टी डायरेक्टर, लीगल ऑफिसर, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर सहित 241 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 17 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इनके लिए अलग-अलग योग्यता व अनुभव मांगे गए हैं और उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा के इंटरव्यू के आधार पर होगा।