UPSC ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा 2025 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 25 मई को आयोजित हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। उम्मीदवार www.upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं। पिछले साल 1 जुलाई को इसका परिणाम घोषित हुआ था।