UPSC परीक्षा 2024 में बाज़ी मारने वाले आखिरी 4 अभ्यर्थियों को मिले कितने अंक?
यूपीएससी परीक्षा-2024 में 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है और 983वीं-1009वीं रैंक वाले सभी अभ्यर्थी विकलांग कोटे वाले हैं। 1009वीं रैंक पर मौजूद विश्वेश चिकारा को 461 (लिखित-361, इंटरव्यू-100), 1008वीं रैंक वाले दिव्यांशु शांडिल्य को 607 (लिखित-456, इंटरव्यू-151), 1007वीं रैंक वाले शिखर सिंह को 622 (लिखित-484, इंटरव्यू-138) और 1006 नंबर रैंक वाले सोहन लाल को 657 (लिखित-507, इंटरव्यू-150) अंक मिले।