US के भारत पर 50% टैरिफ पर भड़के ज़ोमैटो के CEO, बोले- वैश्विक शक्तियां हमें बुली करती रहेंगी
अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50% किए जाने के बीच ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा है, "हर कुछ वर्षों में दुनिया...हमें हमारी जगह याद दिलाती है।" उन्होंने कहा, "वैश्विक शक्तियां हमें बुली करती रहेंगी...जबतक हम अपने भाग्य का फैसला खुद नहीं करते...इसका एकमात्र तरीका यही है कि...हम मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति बनने का संकल्प लें।"