US ने परमाणु समझौते के बदले ईरान को दिए निवेश व प्रतिबंधों में ढील जैसे प्रस्ताव: रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, इज़रायल-ईरान युद्ध के बीच अमेरिका ने परमाणु समझौते के बदले ईरान को $30 बिलियन निवेश, प्रतिबंधों में ढील और विदेशों में जमा धन तक पहुंच जैसे प्रस्ताव दिए हैं। बकौल रिपोर्ट, अमेरिका चाहता है कि ईरान यूरेनियम संवर्धन पूरी तरह बंद करे। इज़रायली हमले से पहले दोनों देशों के बीच 5 दौर की वार्ता हो चुकी थी।