आतंकियों द्वारा सिर कलम कर मारे गए US पत्रकार के पिता ने रऊफ के मारे जाने पर दी प्रतिक्रिया

2002 में पाकिस्तान में आतंकियों द्वारा सिर कलम कर मारे गए अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के पिता जूडिया पर्ल ने आतंकी अब्दुल रऊफ अज़हर के ऑपरेशन सिंदूर में मारे जाने की खबर पर प्रतिक्रिया दी है। जूडिया ने कहा कि रऊफ 'अप्रत्यक्ष तौर पर' उनके बेटे की हत्या में शामिल था। अब्दुल 1999 के कंधार विमान हाईजैक का मास्टरमाइंड था।

Load More