US में इज़रायल समर्थक कार्यक्रम में शख्स ने आतंकी हमले में भीड़ पर फेंका फायर बम, कई झुलसे
कोलोराडो (अमेरिका) में रविवार को इज़रायल समर्थक एक कार्यक्रम में एक संदिग्ध शख्स ने 'फ्री फिलिस्तीन' का नारा लगाते हुए भीड़ पर फ्लेमथ्रोवर (फायर बम) फेंका जिससे कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध शख्स को हिरासत में ले लिया गया है। एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने कहा कि यह एक लक्षित आतंकवादी हमला है।