US में नीलाम होंगे ब्रिटेन की पूर्व राजकुमारी डायना की कपड़े, ज़ेवर, जूते और डिज़ाइनर बैग

कैलिफोर्निया (अमेरिका) के लॉस एंजिलिस में नीलामीघर 'जूलियन ऑक्शन्स' ब्रिटेन की दिवंगत पूर्व राजकुमारी डायना के कपड़े, ज़ेवर, जूते और डिज़ाइनर बैग की नीलामी करेगा। इसे 'राजकुमारी डायना की शैली और एक शाही संग्रह' नाम दिया गया है। इसमें कैथरीन वॉकर द्वारा डिज़ाइन किया गया रेशमी क्रेप गाउन भी है जिसकी कीमत ₹1.70-₹2.56 करोड़ के बीच तय की गई है।

Load More