US में बुज़ुर्गों से $2 मिलियन ठगने वाले भारतीय मूल के शख्स को हुई 6 साल की जेल
अमेरिका में भारतीय मूल के प्रणव पटेल नामक शख्स को बुज़ुर्गों से $2 मिलियन की धोखाधड़ी करने को लेकर 6 वर्ष से ज़्यादा की जेल की सज़ा सुनाई गई है। पटेल एक ऐसे गिरोह का हिस्सा था जो कॉल सेंटर के ज़रिए बुज़ुर्ग नागरिकों को निशाना बनाता था और उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर पैसे और सोना इकट्ठा करता था।