Vi के बाद भारती एयरटेल ने भी AGR बकाया केस में राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार
दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया (वीआई) के बाद अब भारती एयरटेल और भारती हेग्ज़ाकॉम ने भी एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) बकाया मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत की मांग की है। कंपनी ने याचिका में कहा है कि एजीआर बकाया ने दोनों कंपनियों की दूरसंचार क्षेत्र में कंपेटिटिव बने रहने और परिचालन को बनाए रखने की क्षमता को प्रभावित किया है।