Vijay Hazare Trophy में फिर आया Karun Nair के बल्ले से तूफान, 5वां शतक किया अपने नाम
Vijay Hazare Trophy में बल्लेबाज Karun Nair ने एक और शानदार शतक जड़ा। करुण नायर ने क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए। इस बार Vijay Hazare Trophy में नायर का ये लगातार चौथा शतक है। करुण नायर VHT के इस सीजन में कुल 5 शतकों की मदद से 664 रन बना चुके हैं ।