VIP इंडस्ट्रीज़ के 'मालिक' बेच रहे हैं 32% हिस्सा, खबर आते ही करीब 5% लुढ़का शेयर
वीआईपी इंडस्ट्रीज़ के प्रमोटर दिलीप पिरामल और उनकी फैमिली कंपनी में 32% हिस्सा बेचेंगे। यह हिस्सा कई अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट और समविभाग सिक्योरिटीज़ कंपनी खरीदेंगी। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर दिखा और सोमवार की सुबह ही करीब 5% की गिरावट देखने को मिली। गिरावट से शेयरों का भाव ₹433.8 के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया।