VPN सब्सक्रिप्शन लेकर हानिया आमिर का कंटेंट देख रहे भारतीय यूज़र्स, ऐक्ट्रेस बोलीं- रो दूंगी
पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में बैन होने के बाद यूज़र्स वीपीएन सब्सक्रिप्शन लेकर अकाउंट ऐक्सेस कर रहे हैं। एक भारतीय यूज़र द्वारा वीपीएन की बात कहने पर हानिया ने कहा, "मैंने सुना है कि मेरे भारतीय फैन्स वीपीएन सब्सक्रिप्शन लेकर मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस कर रहे हैं। मैं रो दूंगी।"