WhatsApp को लेकर सरकार ने जारी की चेतावनी, तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए एक हाई-रिस्क सिक्योरिटी एडवाइज़री जारी कर तुरंत ऐप अपडेट करने को कहा है। CERT-In ने बताया कि वॉट्सऐप के iOS और macOS वर्ज़न में एक गंभीर खामी पाई गई है। इस खामी का फायदा उठाकर कोई अटैकर/हैकर यूज़र्स के प्राइवेट चैट्स और संवेदनशील डेटा तक पहुंच सकता है।

Load More