Wipro को सऊदी अरब की सरकारी कंपनी से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, आज फोकस में रहेगा स्टॉक
सऊदी अरब की सरकारी कंपनी नैशनल ग्रिड एसए ने आईटी कंपनी विप्रो को ट्रांसमिशन नेटवर्क के लिए स्मार्ट मीटर डेटा मैनेजमेंट सिस्टम तैयार करने के लिए एक मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इसके तहत सिस्टम के डिज़ाइन, डेवलपमेंट, इंस्टॉलेशन में मदद मिलेगी। विप्रो के शेयर गुरुवार को 0.31% बढ़कर ₹262.20 पर बंद हुए और शुक्रवार को इस स्टॉक पर नज़र रहेगी।