WTC फाइनल में घटी 'विचित्र' घटना, 145 साल और 561 टेस्ट मैचों में पहली बार हुआ ऐसा

डब्ल्यूटीसी-2025 फाइनल में बुधवार को लॉर्ड्स में दोनों टीमों के नंबर-1 बल्लेबाज़ यानी ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और साउथ अफ्रीका के ऐडन मारक्रम शून्य पर आउट हो गए। इंग्लैंड की सरज़मीं पर 145-वर्ष और 561-टेस्‍ट मैचों के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब अपनी-अपनी पहली पारी में दोनों टीम के नंबर-1 बल्लेबाज़ डक पर आउट हुए।

Load More