WW-II लड़ चुके हैं दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग बॉडीबिल्डर, 100 की आयु में भी जाते हैं जिम
100-वर्षीय अमेरिकी बॉडीबिल्डर एंड्रयू बोस्टिन्टो सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वे न सिर्फ दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग बॉडीबिल्डर हैं बल्कि अब भी रोज़ जिम जाते हैं और कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते हैं। एंड्रयू ने विश्व युद्ध-II में भी सेवा दी थी और वह अल पचिनो सहित कई हस्तियों को ट्रेनिंग दे चुके हैं।