WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने किया स्किन कैंसर होने का खुलासा

ऐक्टर और डब्ल्यूडब्ल्यू सुपरस्टार जॉन सीना ने पूर्व में स्किन कैंसर से जूझने का खुलासा किया है। उन्होंने बताया, "मैं एक डर्मेटोलॉजिस्ट के पास गया था और स्किन चेकअप करवाया...दाएं तरफ की पेक्टोरल मसल में कैंसरस स्पॉट हटवाया।" उन्होंने आगे बताया, "एक साल बाद दोबारा गया और दाएं कंधे के पास एक और स्पॉट हटवाया।"

Load More