X के नए प्रोडक्ट हेड ने 3 साल पहले ट्वीट कर मस्क से मांगी थी नौकरी

X के प्रोडक्ट हेड निकिता बियर ने 3 साल पहले एक ट्वीट के ज़रिए एलन मस्क से उन्हें इस पद पर नियुक्त करने का अनुरोध किया था। बियर ने अपने पुराने पोस्ट को लेकर 'कभी हार मत मानो' कहा। 2022 के इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "ट्विटर (अब X) में... अग्रणी मैसेंजर/ग्रुप ऐप/कंटेंट क्रिएशन टूल बनने की क्षमता है।"

Load More