X के बार-बार डाउन होने पर एलन मस्क ने दी पहली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X के सोमवार को बार-बार डाउन होने पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने कहा है कि X पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है। उन्होंने X पर कहा, "हम पर रोज़ाना (साइबर) हमले होते हैं...लेकिन यह वाला हमला काफी तैयारियों के साथ किया गया है...शायद एक को-ऑर्डिनेटेड ग्रुप और/या कोई एक देश शामिल हो।"