X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने अपने पद से दिया इस्तीफा

बिलियनेयर एलन मस्क के स्वामित्व वाले X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने X पर लिखा, "2 शानदार वर्षों के बाद मैंने....फैसला किया है...मैं एलन मस्क की शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे अभिव्यक्ति की आज़ादी की रक्षा करने, कंपनी का कायाकल्प करने और एक्स को एवरीथिंग ऐप में बदलने की ज़िम्मेदारी सौंपी।"

Load More