रिपोर्ट्स में दावा, रेडियोऐक्टिविटी को रोकने का केमिकल एलिमेंट लेकर पाकिस्तान पहुंचा एक विमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्र से एक विमान बोरॉन (केमिकल एलिमेंट) लेकर रावलपिंडी (पाकिस्तान) पहुंचा है। बोरॉन का इस्तेमाल रेडियोऐक्टिव रेडिएशन को रोकने के लिए होता है। अमेरिका से एक टीम भी नुकसान का जायज़ा लेने पहुंची है। यह परमाणु कमांड सेंटर भारतीय सेना के हमले में तबाह हुए नूर खान एयरबेस से कुछ ही किलोमीटर दूर है।

Load More