Zepto Cafe से मंगवाए खाने में चीटियां निकलने का दावा; सामने आया वीडियो

ज़ेप्टो कैफे से मंगवाए गए खाने में चीटियां मिलने का मामला सामने आया है। एक महिला ने कैफे से 'बाय वन गेट वन' ऑफर में यह खाना ऑर्डर किया था। वहीं, इससे जुड़ा एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है। हाल ही में धारावी (मुंबई) में 'ज़ेप्टो' के एक स्टोर पर खाने की चीज़ों पर फंगस मिला था।

Load More