Zepto पर 'अप्रेज़ल' सर्च करने पर दिख रही मूंगफली, मार्केटिंग को लेकर यूज़र्स ने दी प्रतिक्रिया

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने बताया है कि उन्हें ज़ेप्टो व स्विगी इंस्टामार्ट जैसे क्विक कॉमर्स ऐप पर 'अप्रेज़ल' सर्च करने पर प्रोडक्ट्स लिस्ट में मूंगफली दिख रही है। एक यूज़र ने लिखा, "आजकल की मार्केटिंग बिल्कुल अलग है।" वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, "मेरा एक सवाल है, आप ज़ेप्टो पर अप्रेज़ल क्यों सर्च करेंगे?"

Load More