Zerodha में फिर हुआ आउटेज, यूज़र्स ने की स्क्रीन फ्रीज़ होने की शिकायत

यूज़र्स ने शुक्रवार को देश के दूसरे सबसे बड़े ब्रोकिंग प्लैटफॉर्म ज़ीरोधा पर फिर तकनीकी खराबी की शिकायतें कीं। बकौल यूज़र्स, उसके ट्रेडिंग ऐप काइट की स्क्रीन फ्रीज़ होने समेत कई अन्य समस्याएं आ रही थीं। गौरतलब है, 3 जून को एग्ज़िट पोल्स के बाद शेयर बाज़ार के उच्चतम स्तर पर पहुंचने पर भी ज़ीरोधा में तकनीकी खराबी आई थी।

Load More