अंगूठे की स्किन के अंदर से निकले नाखून से US में महिला को हुआ गैंगरीन, काटना पड़ा पैर
साउथ कैरोलिना (अमेरिका) में अंगूठे में गैंगरीन होने के बाद 42-वर्षीय महिला के पैर का कुछ हिस्सा काटना पड़ा है। डायबिटीज़ से पीड़ित महिला ने बताया कि कई बार पैरों की उंगलियों की स्किन के अंदर से नाखून निकलता था लेकिन इस बार डॉक्टर ने उसे इंफेक्शन के बारे में बताया। महिला को चलने के लिए प्रोस्थेटिक पैर लगवाना पड़ेगा।