अंतिम संस्कार में भी तस्वीरें मांगते हैं: काजोल ने पैपराज़ी कल्चर को बताया अपमानजनक
ऐक्ट्रेस काजोल ने पैपराज़ी कल्चर को अपमानजनक बताते हुए कहा है, "मुझे लगता है कि कुछ ऐसी जगहें हैं...जहां उन्हें नहीं होना चाहिए।" उन्होंने कहा, "बहुत अजीब लगता है जब...वे किसी के अंतिम संस्कार में...तस्वीरें मांगते हैं।" उन्होंने कहा, "अगर मैं सामान्य महिला होती...तो क्या आपको (पैपराज़ी) पुलिस के पास नहीं ले जाती? मैं कहती...यह मेरा पीछा कर रहा है।"